बिजनौरःशाहजहांपुर में एक ढाबे से बिजनौर का रहने वाला कुख्यात बदमाश आदित्य राणा तीन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मंगलवार को फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बदमाश की फरारी पर बिजनौर में पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कुख्यात बदमाश आदित्य राणा बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र (Sayohara Police Station Area) के राहु नांगल गांव का रहने वाला है.साल 2017 में जिले स्योहारा थाने के कुख्यात बदमाश को लूट, हत्या जैसे कई अपराधिक मामलों में बिजनौर कोर्ट द्वारा सजा सुनाते हुए जेल भेजा गया था. जेल में सजा काट रहा कुख्यात बदमाश को मंगलवार को लखनऊ जेल से बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसके बाद पेशी से बिजनौर कोर्ट से वापस लखनऊ जा रहा था. शाहजहांपुर में खाने के दौरान ढाबा से पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गया. बदमाश के फरार होने से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया.
इससे पहले भी बदमाश आदित्य राणा मुरादाबाद पुलिस को भी चकमा देकर 2017 में फरार हुआ था. लेकिन इसके बाद वांछित बदमाश ने 2018 में बिजनौर के कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे बिजनौर की जेल में बंद कर दिया गया था. कुख्यात बदमाश होने के कारण बाद में इसे लखनऊ जेल (Lucknow Jail) शिफ्ट कर दिया गया था. कुख्यात बदमाश के फरार होने के बाद संबंधित गवाहों के घर पर पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया है. बिजनौर जिले की कई थानों में मुकदमा होने की वजह से गवाहों के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है. पुलिस को अशंका है कि फरार बदमाश मुकदमे में चल रहे किसी गवाह को मारने की कोशिश भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें- दबंगों ने BJP नेता के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया, तमंचा दिखाकर लूटे 13 हजार रूपये फिर हो गए फरार
एसपी दिनेश सिंह (SP Dinesh Singh) ने बताया कि कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पर कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. बदमाश के फरार होने के बाद से पुलिस सभी जगह पर नजर रख रही है. शाहजहांपुर पुलिस से कोऑर्डिनेट करके उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बीयर नहीं देने पर बदमाशों ने चलाई गोली, शटर को चीरकर सेल्समैन को लगी