उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, कोरोना के नियंत्रण को लेकर दिए दिशा-निर्देश - महामारी नियंत्रण के तहत नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

यूपी के बिजनौर में नामित नोडल अधिकारी अजय चौहान ने डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी अजय चौहान ने अधिकारियों के साथ की बैठक
नोडल अधिकारी अजय चौहान ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 26, 2020, 4:49 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:50 AM IST

बिजनौर:अभी हाल में सीएम योगी की अगुवाई में 15 जनपदों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपदों में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है. इसी कड़ी में रविवार को जनपद के विकास भवन सभागार में नामित नोडल अधिकारी अजय चौहान डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जनपद में अभी तक 29 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में 13 हॉटस्पॉट बनाए गए है. पिछले 4 दिनों में कोई भी संक्रिमत मरीज न मिलने से प्रशानिक अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

इसी के तहत बिजनौर जनपद में नामित अधिकारी अजय चौहान ने पूरे जनपद की स्थिति पर डीएम रमाकान्त पांडेय और एसपी संजीव त्यागी सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में बैठकर की.

विभिन्न जरूरी बातों पर की गई चर्चा
जनपद को कोरोना से मुक्त करने के लिए नामित नोडल अधिकारी ने सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश. इमरजेंसी सेवा में लगे सभी लोगों को पीपीई किट और मास्क सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने की योजना पर चर्चा की. सभी ऐसी सेवाएं जिसमें लोगों को कोरोना ने बचाया जा सके, उन लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें काम करने की छूट देने की बात कही है.

Last Updated : May 29, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details