बिजनौर:अभी हाल में सीएम योगी की अगुवाई में 15 जनपदों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपदों में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है. इसी कड़ी में रविवार को जनपद के विकास भवन सभागार में नामित नोडल अधिकारी अजय चौहान डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जनपद में अभी तक 29 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में 13 हॉटस्पॉट बनाए गए है. पिछले 4 दिनों में कोई भी संक्रिमत मरीज न मिलने से प्रशानिक अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.