बिजनौर:लॉकडाउन को लेकर बिजनौर पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर में निकलकर रमजान के पहले दिन बाजार का जायजा लिया. रमजान को लेकर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन न कर सके इसको लेकर पुलिस ने बाजार सहित मुस्लिम इलाकों में दौरा कर दुकानदारों से बातचीत की.
डीएम रमाकांत पांडे ने जनपद वासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए फिलहाल कोई छूट नहीं देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी.
एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने पुलिसकर्मियों के साथ बिजनौर शहर के घंटाघर बाजार सहित मुस्लिम इलाकों में लॉक डाउन को लेकर पुलिस मार्च निकाला. दुकानों या मस्जिदों में किसी तरीके की भीड़ ना हो या लोग लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसको लेकर पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला.
एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उसका तुरंत समाधान किया जाएगा. लेकिन लोग किसी भी तरीके से इस लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन न करें. इसके लिए पुलिस ने कुछ दुकानदारों को दुकान पर भीड़ न लगाने के लिए समझाया है और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही लोगों को सामान देने की बात कही है.
जनपद में 3 दिन से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. जनपद में अब तक कुल 29 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.