बिजनौर: जिले के चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से हॉटस्पॉट के आसपास के सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. इन हॉटस्पॉट जगहों से कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी में बाहर न जा सके और न ही अंदर आ सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है. अगर कोई भी बेवजह अपने घर से बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस प्रतिबंध को लेकर एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने बताया कि चांदपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे चांदपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब हॉटस्पॉट के आसपास के सभी क्षेत्रों को 3 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया है. वहीं खुलने वाली सभी जरूरी दुकानों को भी आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश हैं. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.