बिजनौर : जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेल आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को फ्यूल नहीं दिया जाए (No helmet no petrol). बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा ने बुधवार को इस आदेश की जानकारी दी. एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आने वाले 15 दिनों में हेलमेट को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
बिजनौर में प्रशासन का आदेश, नो हेलमेट नो पेट्रोल
बिजनौर में रहने वाले ध्यान दें. अगर आप टूवीलर चलाते हैं और हेलमेट पहनना अपनी तौहीन समझते हैं तो मुश्किल होगी. ऐसा हो सकता है कि आप अपनी बाइक में पेट्रोल लेने जाएं और वेंडर फ्यूल देने से इनकार कर दे (No helmet no petrol).
बिजनौर में बुधवार को यातायात माह के समापन मौके पर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी. समापन समारोह में अफसरों ने आर्थिक रूप से कमजोर दो पहिया वाहन स्वामियों को हेलमेट दिए. इस मौके पर एसपी ने कहा कि जिले में अगले 15 दिनों तक हेलमेट को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि बिना हेलमेट वालों को जिले भर के किसी भी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं मिलेगा. बता दें कि नवंबर माह में कुल 26 हजार 680 वाहनों के चालान किए गए. नियमों का उलंघन करने वालों से 42 लाख 36 हजार 600 शुल्क वसूला गया. वही 95 वाहनों को सीज भी किया गया.
पढ़ें : प्रेम प्रसंग में मां ने की थी मासूम की गला दबाकर हत्या, ऐसे हुआ खुलासा