उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर से 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत करेंगे नितिन गडकरी व केशव प्रसाद मौर्य - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

UP Assembly Election 2022 : यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे शुरुआत. बिजनौर एसपी व डीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा.

19 दिसंबर को 'जन विश्वास यात्रा'
19 दिसंबर को 'जन विश्वास यात्रा'

By

Published : Dec 18, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 1:23 PM IST

बिजनौर : UP Assembly Election 2022 :बीजेपी की 'जन विश्वास यात्रा' का रविवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर से शुरुआत करेंगे. केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम के प्रोग्राम को लेकर बिजनौर एसपी व डीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बिजनौर के दारानगर गंज से इस यात्रा की शुरूआत होगी. यात्रा की शुरुआत करने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री व डिप्टी सीएम चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे. यहां पर दोनों नेता बिजनौर की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान केंद्रीय परिवहन मंत्री मंच से करेंगे.


दरअसल, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के मंत्री एक साथ बिजनौर जिले में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले के चांदपुर विधानसभा के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज से सरकार की योजनाओं को जनता बताएंगे. इसके साथ ही बीजेपी की जन विश्वास यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. जन विश्वास यात्रा बिजनौर के दारानगर गंज से शुरू होकर चांदपुर नूरपुर होते हुए धामपुर पहुंचेगी. इसके बाद धामपुर से यह यात्रा बिजनौर के लिए निकलेगी. यह यात्रा आगे भी जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर डीएम उमेश मिश्रा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

19 दिसंबर को 'जन विश्वास यात्रा'

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां हेलीकाप्टर से पहुंच रहे हैं. यहां पर हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर लगे पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसके लिए ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. सादी वर्दी में भी पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details