उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या थी मजबूरी? शादी के 10 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने जहर खाकर दे दी जान - बिजनौर में पति पत्नी ने खाया जहर

बिजनौर में एक नई नवेली दुल्हन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. बीते 10 दिनों पहले ही उसका प्रेम विवाह हुआ था. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 5:55 PM IST

बिजनौर: बढ़ापुर थाना क्षेत्र में शादी के 10 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने जहर खाकर जान दे दी. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों हत्या का आरोप लगाया है. इधर पति ने भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बढ़ापुर थानाक्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी बीरेंद्र सिंह के पड़ोस की युवती नीलम कौर से प्रेम संबंध थे. हालांकि इस रिश्ते से लड़की के परिजन राजी नहीं थे. इसकी वजह से कई बार दोनों की शादी को लेकर गांव मे पंचायत हुई थी. पंचायत में हुए फैसले के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका की करीब 10 दिन पहले ही शादी हुई थी. लेकिन सोमवार की रात नई नवेली दुल्हन ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद नीलम के पति बीरेंद्र सिंह ने भी जहर खा लिया. नीलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर मृतक के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर बीरेंद्र उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. बीरेंद्र ने जबरन जहर खिलाकर उसे मार दिया है. फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-जीजा के घर में फंदे से लटकता मिला साली का शव, यह है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details