बिजनौर:चांदपुर के कायस्थान मोहल्ले में कोरोना से मरने वाले प्राइवेट चिकित्सक की भतीजी भी कोरोना संक्रमित मिली है. लड़की के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है. साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है. चांदपुर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चांदपुर में बने सभी हॉटस्पॉट को चिन्हित करके ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
चांदपुर के कायस्थान और शाह चंदन मोहल्ले में अब तक कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं. इन मरीजों में से कोरोना से मरने वाले निजी चिकित्सक के परिवार के 3 लोग शामिल हैं, जिसमें मृतक चिकित्सक की पत्नी, बेटा पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन अब उनकी एक भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की हुई थी मौत