बिजनौर:जनपद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सगे भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती के चक्कर में अपने चाचा के अपहरण की साजिश को अंजाम दे डाला. पुलिस की सूझबूझ की वजह से अपहरणकर्ताओं को चारों तरफ से घेर कर अपहृत को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं के पास से अवैध तमंचा चाकू बरामद कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Uncle kidnapped in Bijnor: चाचा का साथियों के साथ मिलकर भतीजे ने किया अपरहण - bijnor kidnapped news
बिजनौर में युवक ने चाचा-भतीजे के रिश्वत को शर्मसार किया है. युवक ने पैसों के चक्कर में अपने ही चाचा का अपहरण कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को घेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच में जुट गई है.
एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन निरंजन सिंह के मुताबिक, अपहरण की साजिश उस वक्त रची गई. जब ईंट भट्टा स्वामी सौरभ अग्रवाल शनिवार रात बिजनौर के नांगल सोती से अपने घर की ओर निकल रहे थे. इसी दौरान कार में सवार चार बदमाशों ने आतंकित कर सौरभ अग्रवाल का अपहरण कर जबरन कार में बैठा कर ले जाने की फिराक में थे. पुलिस को मिली सूचना पर आनन-फानन में पुलिस की तत्परता की वजह से अपहरणकर्ताओं को घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर कर सौरभ अग्रवाल को सकुशल बरामद किया. साथ ही 4 अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सिटी ने कहा कि इन चारों में एक कपिल नाम का अपहरणकर्ता यानी सौरभ अग्रवाल का सगा भतीजा निकला. दरअसल कपिल पूरे अपहरण की साजिश का मुख्य सूत्रधार था. कपिल ने तीन अपने साथियों को कुछ पैसे देकर हायर कराया था. कपिल का मकसद था कि अपने चाचा यानी सौरभ अग्रवाल से भारी-भरकम फिरौती लेकर मौत के घाट उतारने की. लेकिन समय रहते पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें-बिजनौर में मासूम बच्ची का हत्यारोपी गिरफ्तार