उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक क्लेश को लेकर भतीजे ने चाची पर किया हमला

यूपी के बिजनौर में सोमवार को एक युवक ने अपनी ही चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में चाची गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका उपचार चल रहा है.

पारिवारिक क्लेश को लेकर भतीजे ने चाची पर किया हमला
पारिवारिक क्लेश को लेकर भतीजे ने चाची पर किया हमला

By

Published : Jan 5, 2021, 6:03 AM IST

बिजनौरःशेरकोट थाना क्षेत्र के गांव भगौता में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक भतीजे ने घरेलू कलह के चलते अपनी चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला की हाथ की चारों उंगलियां कट गईं और गर्दन पर काफी गहरी चोट आई है. घटना के बाद घर मे चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे सोनू को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में लेकर सोनू से घटना के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. सोनू ने किस मामले को लेकर चाची पर हमला किया इसके बारे में अभी नहीं पता चल पाया है.

महिला गंभीर रूप से घायल
इस घटना को लेकर एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पारिवारिक क्लेश के चलते सोनू ने अपने चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details