उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे का जन्म, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - बिजनौर की खबरें

यूपी के बिजनौर में जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों और अस्पतालकर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मामले में अस्पताल की सीएमएस आभा वर्मा जांच कराने की बात कह रही हैं.

चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों की लापरवाही

By

Published : Nov 1, 2019, 5:48 PM IST

बिजनौर: मामला जनपद के जिला महिला अस्पताल का है. जहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के ही टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. दरअसल पीड़ित महिला को अस्पताल में बेड ना मिलने पर महिला ने अस्पताल टॉयलेट में मजबूरन नवजात बच्चे को जन्म दिया.

चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों की लापरवाही.

जब मीडिया में इस मामले की खबर आई तो हड़कंप मच गया. जब मामले में अस्पताल की सीएमएस आभा वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही

  • मामला जनपद के जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे का है.
  • यहां शुक्रवार को नजीबाबाद इलाके की रहने वाली गर्भवती महिला 1 दिन पहले नजीबाबाद सीएचसी से रेफर होकर डिलीवरी कराने आई थी.
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को ऑपरेशन कराने की सलाह दी.
  • सुबह जब गंगाराम अपनी रिश्तेदार गर्भवती महिला को अस्पताल लाया तो अस्पताल में कोई भी महिला डॉक्टर उसे नहीं मिली.
  • जिला महिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों ने पीड़िता को बेड तक नहीं दिया.
  • अचानक से तेज दर्द होने पर गर्भवती महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया.
  • गनीमत यह रही कि नवजात बच्चे की जान बच गई.
  • फिलहाल मामले में अस्पताल की सीएमएस आभा वर्मा जांच कर कार्रवाई की बात कह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details