बिजनौर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. बीते मंगलवार को बिजनौर के स्योहेड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक सभा में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों के गन्ने के पेमेंट को लेकर कहा कि जल्द ही गन्ने का पेमेंट बढ़ाया जाएगा. उनके इस बयान के बाद किसान बिल को लेकर लगातार धरने पर डटे राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है, कि सरकार बनने से पहले इन्होंने 450 रुपये गन्ने का मूल्य देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई मूल्य नहीं बढ़ा है.
यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत को डकैत बोलने का विरोध, BJP सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
वहीं, कृषि कानून बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन लगातार सरकार के विरोध में डटा हुआ है. किसानों को जोड़ने के लिए और आंदोलन में बने रहने के लिए बुधवार को राकेश टिकैत बिजनौर के रशीदपुर गढ़ी गांव पहुंचे और किसानों से इस आंदोलन को लेकर बातचीत की.
राकेश टिकैत का योगी सरकार पर निशाना यह भी पढ़ें-योगी का 'प्रमोशन' कर बनाया जाए प्रधानमंत्री : राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लगातार जनता और किसानों का शोषण कर रही है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं और यह सरकारी विभाग को लगातार निजी करण में बदलने की तैयारी में लगे हुए हैं और बदल भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की बात करें तो यह भले ही अपने को किसान हित में काम करने की बात कह रहे हैं लेकिन न तो इनके द्वारा समर्थन मूल्य बढ़ाया जा रहा है न ही अभी तक गन्ने का पेमेंट बढ़ा है. सरकार बनने से पहले इन्होंने 450 रुपये गन्ने का मूल्य देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई मूल्य नहीं बढ़ा है.