उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट - बिजनौर में किसान की हत्या

रविवार देर रात बिजनौर में किसान की हत्या (Farmer murder in Bijnor) कर दी गयी. वो खेत की रखवाली करने गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 12:42 PM IST

बिजनौर में किसान की गोली मारकर हत्या

बिजनौर:रविवार देर रात बदमाशों ने खेत की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से ग्रामीणों में खौफ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. किसान के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

बिजनौर में किसान की हत्या (Farmer murder in Bijnor) को लेकर पुलिस लोगों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस बिजनौर जिला अस्पताल भिजवा दिया है. दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रहमापुर जंगल का है. जहां सोमवार को एक किसान का गोली लगा हुआ शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. गांव विश्नोईवाला के रहने वाले नरेंद्र सिंह किसान रविवार की रात्रि खेत में पानी देने गए थे. नरेंद्र सिंह का ट्यूबवेल गांव के निकट ही है. ग्राम महेश्वरी जट में नरेंद्र सिंह का धर्म कांटा भी है.

आमतौर पर नरेंद्र सिंह ट्यूबेल चलाकर धर्म कांटे पर सो जाते थे. किसान का सोमवार सुबह लगभग 8 बजे उनका शव गांव रहमापुर के जंगलों में पड़ा होने की खबर मिली. ये भी पता चला है कि मृतक नरेंद्र कुमार का पुत्र सोनू सिंह ग्राम विश्नोई वाले का पूर्व प्रधान रहा है. इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली देहात इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने शव (narendra singh farmer murder) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी देहात ने बताया कि किसान के हत्या के मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 17 साल के लड़के से ब्याह करने पहुंची दो बच्चों की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details