बिजनौर: नगीना लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान होना है. इस सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह मैदान में हैं. गठबंधन से प्रत्याशी गिरीश चंद्र है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर ओमवती को अपना प्रत्याशी बनाया है. नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर पांच विधानसभाओं में गुरुवार को चुनाव होने हैं. इसको लेकर बुधवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है.
बिजनौर: नगीना लोकसभा सीट पर मतदान कल, बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टी - नगीना लोकसभा सी
नगीना लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान होना है. इस सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह मैदान में हैं. गठबंधन से प्रत्याशी गिरीश चंद्र है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर ओमवती को अपना प्रत्याशी बनाया है. नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट पर पांच विधानसभाओं में गुरुवार को चुनाव होने हैं. इसको लेकर बुधवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है.
बिजनौर के आईटीआई कॉलेज से बुधवारको पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथों पर रवाना होने लगी हैं. सुरक्षा के लिहाज से क्रिटिकल एरिया यानी 322 बूथों पर सीपीएम की निगरानी में मतदान होंगे. साथ ही नगीना लोकसभा क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 1,776 है. पांच कंपनी पीएसी, 21 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 8,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है. नगीना लोकसभा क्षेत्र में कुल 15,84,000 मतदाता हैं.
ईवीएम मशीन के खराब होने पर बिजनौर डीएम सुजीत कुमार ने हर बूथों पर एक टेक्निकल टीम को नियुक्त कर दिया है, ताकि ईवीएम मशीन पांच मिनट के अंदर ठीक की जा सके. मतदान प्रभावित न हो सके, इसको लेकर प्रशासन ने यह नई व्यवस्था लागू की है.