उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दिया चंदा, पड़ोसियों ने की पिटाई - राम मंदिर के लिए चंदा

यूपी के बिजनौर में राम मंदिर के लिए चंदा देने पर मुस्लिम परिवार की उनके पड़ोसियों ने पिटाई कर दी. मामले को तूल पकड़ता देख एसपी संजय कुमार ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही कोई घटनाक्रम सामने आएगा तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता.
पीड़िता.

By

Published : Mar 14, 2021, 1:04 PM IST

बिजनौर:श्री रामजन्म भूमि निर्माण के लिए बिजनौर में मुस्लिम परिवारों को राम मंदिर के लिए चंदा देना महंगा पड़ गया. जहां कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने चंदा देने वालों के घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. जब इस बाबत पीड़ित परिवार शिकायत करने थाने पहुंचा तो थानेदार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. जिसकी शिकायत मुस्लिम नेता मिसाल मेहंदी लखनऊ जाकर डीजीपी से करने की बात कर रहे हैं.

जानकारी देती पीड़िता.

राम मंदिर बनाने को लेकर मुस्लिम समुदाय ने दिया चंदा
गौरतलब है कि 7 मार्च को बिजनौर के नहटौर के निजी फार्म में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक है. इंद्रेश कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लामा इकबाल ने अपनी एक नज्म में भगवान श्री राम को इमामे हिन्द कहा. उसी के मद्देनजर कुछ मुस्लिम परिवार के लोगों ने 21,821 रुपये अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए चंदा दिया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान 3 बच्चों ने चंदे के रुप में अपना गुल्लक भी दे दिया.

चंदा देने से नाराज गुट पर लगा मारपीट का आरोप
पीड़िता तसलीम फातिमा ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की. दरअसल, दूसरा गुट चंदा देने से उनसे नाराज था. मारपीट की शिकायत पीड़ित परिवार ने नहटौर थाने में की, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रचारक मिसाल मेहंदी का आरोप है कि मुस्लिम तबका सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है. अभद्र टिप्पणी भी कर रहा है. वही इस मामले की शिकायत मिसाल मेहंदी लखनऊ जाकर जल्द ही डीजीपी से शिकायत करने की बात भी कह रहे हैं. घटना पर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही घटना की जानकारी मिलेगी. उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details