उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर के मुस्लिम कर रहे हैं भारत की जीत की दुआ - world cup 2019

विश्व कप में आज भारत-पाकिस्तान खेल के मैदान में आमने-सामने होंगे. यह मैच अब से बस कुछ ही घंटों में शुरू होना है. हर किसा को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. जिले में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत का झंडा लहराते हुए जीत की दुआएं मांगी.

मुस्लिमों ने मांगी भारत के लिए जीत की दुआ.

By

Published : Jun 16, 2019, 2:21 PM IST

बिजनौर: जनपद के नगीना क्षेत्र के मुस्लिमों समुदाय ने भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी. इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए एक मुस्लिम नौजवान भारत की जीत के लिए नारे भी लगाता नजर आया. रविवार को दोपहर बाद भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के मैदान में आमने-सामने होगी.

मुस्लिमों ने मांगी भारत के लिए जीत की दुआ.
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार सभी पर साफ दिख रहा है. करोड़ों दर्शकों की नजर भारत-पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं. सभी को इंतजार है कि भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैदान में उतरेगी. आज रविवार को 3 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है. इस मैच को लेकर आज रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत की टीम का हौसला अफजाई के लिए अपने साथियों के साथ जीत के लिए दुआ मांगी. मुस्लिम युवक सरफराज अली ने साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी.

भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत की जीत के लिए दुआएं मांगते हैं. पिछले वर्ल्ड कप में इंडिया ने सभी मैच पाकिस्तान से जीते थे. इस बार भी इंडिया पाकिस्तान से सभी मैच जीतेगी.

- सरफराज अली

ABOUT THE AUTHOR

...view details