बिजनौर:जिले में एक मीट कारोबारी की उसकी ही बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. कारोबारी का शव उसके घर के पास पड़ा मिला. युवक के शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले. युवक सोमवार शाम से अपने घर से लापता था.
मोहल्ला कस्साबान में मीट कारोबारी सोमवार रात खाना खाने के बाद टहलने गया था उसके बाद से घर नहीं लौटा. पतंग उड़ा रहे बच्चों ने मंगलवार दोपहर कारोबारी का शव उसी के घर के बाहर देखा तो तुरंत उसके घरवालों को खबर की.