उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या - bijnor samachar

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहवर में एक लड़की ने पड़ोस में रहने वाले युवक की बर्फ तोड़ने वाले सूजा से हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक यह हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रुपए के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या

By

Published : Aug 17, 2019, 10:21 PM IST

बिजनौर:मामला जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहवर का है, जहां शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद में एक लड़की ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक की सूजा से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला

  • जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहवर का मामला.
  • पड़ोसी लड़की ने युवक की सूजा से मारकर हत्या कर दी.
  • पैसों के लेन-देन को लेकर यह हत्या की गई है.
  • आरोपी लड़की मौके से फरार है.
  • पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहवर का मामला है, जहां पैसे के लेन-देन को लेकर गांव की ही एक लड़की ने गांव के एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सूजा से हत्या कर दी है. पुलिस लड़की को पकड़ने में लगी हुई है. कार्रवाई की जा रही है.
-संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details