उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: नगर पालिका ने अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ चलाया अभियान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नायब तहसीलदार और ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से सड़क पर कब्जा किए गए दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

etv bharat
पॉलिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान.

By

Published : Feb 19, 2020, 4:32 PM IST

बिजनौर: जनपद में डीएम के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा नायब तहसीलदार और ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण हटाओ और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया. कलेक्ट्रेट से रामलीला स्थित गांधी पार्क तक चले इस अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत पुलिस और नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाया. इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से सड़क पर कब्जा किए गए दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

पॉलिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान.

जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण अभियान शहर में समय-समय पर चलाया जाता है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में इस कदर अतिक्रमण है कि पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, साथ ही अतिक्रमण जाम की समस्या का एक बड़ा कारण भी है. बिजनौर नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण हटाया गया और दुकान के बाहर नाले के ऊपर बने पटो को तोड़ा गया. साथ ही लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई. नायब तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-किसानों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर ऑफिस का किया घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details