उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: ट्रक और बाइक की टक्कर में मां-बेटे की मौत

यूपी के बिजनौर जिले में गुरुवार रात सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. वहीं हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 4, 2020, 1:00 PM IST

बिजनौर: जिले के धामपुर नहटौर चौराहे के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

सड़क हादसे में दो की मौत
घटना जनपद बिजनौर के धामपुर नहटौर चौराहे की है. गुरुवार देर रात संजीव कुमार अपनी पत्नी भूरी व मासूम बेटे नकुल के साथ नहटौर से धामपुर आ रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रुप से घायल संजीव कुमार को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details