उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर विधायक ने बांटे 5 लाख दीये

यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के बाद बिजनौर में खुशी का माहौल है. बिजनौर सदर की विधायक सूची चौधरी ने जिलेभर में 5 लाख से ज्यादा दीये बांटे. उनका कहना है कि राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की वजह से लोगों में खुशी है. इस वजह से पूरा देश जगमग होने वाला है.

Bijnor news
Bijnor news

By

Published : Aug 6, 2020, 12:46 AM IST

बिजनौर: अयोध्या में जहां आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं अयोध्या में आज से राम मंदिर बनने की शुरुआत से बिजनौर जनपद के लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जनपद के अलग-अलग मंदिरों में बुधवार शाम दीपक जलाकर लोगों द्वारा राम मंदिर निर्माण का उत्साह मनाने की तैयारी की जा रही है. इसी को लेकर जनपद विधायक सूची चौधरी ने नगर पालिका चौराहे पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोगों को पांच लाख मिट्टी के दीये बांटे. इस अवसर पर बीजेपी विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के जमकर नारे भी लगाए.

बिजनौर सदर विधायक का सूची चौधरी ने आज अयोध्या में हो रहे राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिका स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना कर लोगों को मिट्टी के दीए बांटे. विधायक सूची चौधरी ने बताया कि आज अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसको देखते हुए आज बिजनौर शहर के कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिट्टी के दीये लोगों को जलाने के लिए बांटे जा रहे हैं.

जनपद के लोगों में अयोध्या में आज मंदिर निर्माण के हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम से काफी उत्साह है. इसी को लेकर आज सदर विधायक सूची चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बिजनौर के नगर पालिका के चौराहे पर बने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों को 5 लाख दीये बांटे. इन दीपकोंं के माध्यम से बुधवार को जनपदवासी अपने घरों पर और मंदिर पर दीप प्रज्वलित करके राम मंदिर निर्माण की खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को बधाई देंगे. शहर क्षेत्र के कई मंदिरों को शाम को दीपों से सजाया जाएगा. इसको लेकर सभी मंदिरों में दीपक उत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details