बिजनौर:जिले में एम mPassport पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया. mPassport पुलिस एप्लीकेशन द्वारा पासपोर्ट की पुलिस जांच करने वाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का प्रथम जिला बना है. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन 28 सितंबर को किया था, जिसके बाद रविवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन का शुभारंभ किया.
- इस एप्लीकेशन से आम नागरिकों को पासपोर्ट की जांच में समय की बचत और पासपोर्ट जल्दी मिलने की सुविधा मिलेगी.
- पूर्व में पासपोर्ट की पुलिस जांच में 21 दिन का समय लगता था, जो अब मात्र 7 दिन में पूर्ण किया जाएगा.
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से बिना किसी कागज के पुलिस जांच की जाएगी.
- एप्लीकेशन की शुरुआत करने वाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का प्रथम जिला बना है.
- जिले के सभी थानों में mPassport पुलिस एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया.