उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में mPassport एप्लीकेशन का उद्घाटन, पासपोर्ट जांच में नहीं लगेंगे 21 दिन - यूपी ताजा समाचार

यूपी के बिजनौर में mPassport पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया. एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन से पासपोर्ट की पुलिस जांच करने वाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का प्रथम जिला बन गया है.

mPassport एप्लीकेशन का उद्घाटन.

By

Published : Oct 13, 2019, 7:12 PM IST

बिजनौर:जिले में एम mPassport पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया. mPassport पुलिस एप्लीकेशन द्वारा पासपोर्ट की पुलिस जांच करने वाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का प्रथम जिला बना है. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन 28 सितंबर को किया था, जिसके बाद रविवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन का शुभारंभ किया.

mPassport एप्लीकेशन का उद्घाटन.
mPassport पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन
  • इस एप्लीकेशन से आम नागरिकों को पासपोर्ट की जांच में समय की बचत और पासपोर्ट जल्दी मिलने की सुविधा मिलेगी.
  • पूर्व में पासपोर्ट की पुलिस जांच में 21 दिन का समय लगता था, जो अब मात्र 7 दिन में पूर्ण किया जाएगा.
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से बिना किसी कागज के पुलिस जांच की जाएगी.
  • एप्लीकेशन की शुरुआत करने वाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का प्रथम जिला बना है.
  • जिले के सभी थानों में mPassport पुलिस एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौर: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, 2 घायल

पहले पासपोर्ट की पुलिस जांच में 21 दिन का समय लगता था, जो अब मात्र 7 दिन में पूर्ण किया जाएगा. इस mPassport एप्लीकेशन से आम नागरिकों को पासपोर्ट की जांच में समय की बचत होगी और साथ ही उन्हें पासपोर्ट जल्दी मिल सकेगा.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात, बिजनौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details