बिजनौर:विधायक सूची चौधरी ने एक बार फिर से सिंचाई विभाग व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सड़क अनियमितता मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए एसआईटी जांच की मांग की है.
सूची चौधरी ने बताया कि यह सड़क मैनुअल बनाई जा रही थी. जबकि इस सड़क को हॉट मिक्स प्लांट द्वारा बनाया जाना था. सड़क घोटाले को लेकर विधायक सूची चौधरी ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस सड़क को भ्रष्टाचार की सड़क बताया है. विधायक ने इस सड़क की जांच एसआईटी से कराने के लिए डीएम व सीएम को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया है.
बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के बाल किशनपुर नहर के पास एक 7:30 किलोमीटर की सड़क सिंचाई विभाग के द्वारा बनाई जा रही थी. इस सड़क का शुभारंभ करने के लिए बिजनौर विधायक सूची चौधरी अपने लाव लश्कर के साथ 2 दिसंबर को देर शाम पहुंची थी. जब विधायक द्वारा सड़क शुभारंभ के दौरान नारियल तोड़ा गया तो नारियल तो नहीं टूटा लेकिन सड़क टूट गई. जिसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई थी. बाद में डीएम उमेश मिश्रा ने टीम गठित कर सड़क की जांच शुरू कर दी है.