उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime in Bijnor: पुजारी की निर्मम हत्या, बदमाश फरार - एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह

बिजनौर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

हत्या.
हत्या.

By

Published : Dec 11, 2021, 12:25 PM IST

बिजनौर:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग पुजारी के सिर पर वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

नांगल सोती थाना क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पुजारी रामदास के सिर पर अज्ञात बदमाशों ने किसी भारी चीज से वार कर दिया. जिसमें पुजारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुजारी रामदास गोरखपुर के रहनेवाले थे और काफी सालों से नांगल स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना का काम करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है.

एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने फोन पर बताया कि बुजुर्ग पुजारी के सिर पर वार करके हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एटा में मंदिर के पुजारी की गला काटकर निर्मम हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details