बिजनौरःजनपद में दिनदहाड़े कार सवार युवकों ने मुंसिफ कोर्ट के स्टेनो बाबू को गन पॉइंट पर लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े अपहरण की खबर से पुलिस अफसरों के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहरणकर्ता की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं.
जानकारी के अनुसार चाँदपुर मुंसिफ कोर्ट में अंकुर कुमार स्टेनो बाबू के पद पर तैनात हैं. आज सुबह 11 बजे वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी प्रदीप के साथ ड्यूटी करने के लिए घर से आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में ही चांदपुर सीएचसी अस्पताल के सामने कार में सवार कुछ युवकों ने रास्ते में तमंचे की नोक पर उनका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता उन्हें गन पॉइंट पर लेकर जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए.
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर कोर्ट बाबू की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.