उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, मंत्री के स्वागत समारोह में धक्का-मुक्की

By

Published : Sep 1, 2019, 11:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बरेली जोन की तीसरी अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे थे.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री.

बिजनौर : प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल रविवार को जिले की रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे. वह बरेली जोन की तीसरी अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल एवं योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इसी दौरान कान्हा फॉर्म हाउस रोड पर बीजेपी समर्थकों के दो पक्षों में स्वागत के दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. इसमें एक पक्ष विधायक पति मौसम चौधरी और दूसरा पक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी के समर्थकों का शामिल था.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री

  • प्रभारी मंत्री कपिल देव ने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
  • एसपी संजीव त्यागी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री की अगवानी की.
  • प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
  • खिलाड़ियों ने मंत्री के सामने मार्च पास्ट किया.

पढ़ें-केरल: दुनिया की सबसे बड़ी बोट-रेस 'नेहरू ट्रॉफी' का आयोजन, नदुभगम ने हासिल की जीत

राज्य सरकार की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों में जहां लोग चप्पल अपने नीचे रख कर बैठते थे. वहां आज वह अपने घर भी खुला छोड़कर बेखौफ रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details