बिजनौरःजिले में 20 दिसम्बर को CAA के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में जंगल से घर लौट रहे ओमराज सिंह सैनी को गोली लग गई थी. गुरुवार को यूपी के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित के परिजनों का हाल-चाल जानने पहुंचे. साथ ही मंत्री ने उपद्रवियों को कतई न बख्शे जाने की बात कही.
बिजनौर पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल
जिले में 20 दिसम्बर यानी जुमे के दिन CAA को लेकर जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें दो उपद्रवियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं जिले के नहटौर इलाके में रहने वाले ओमराज सिंह सैनी जंगल से घर लौट रहे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में उनके भी पेट में गोली लग गई थी. ओमराज सिंह सैनी को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.