उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री कपिल देव ने बजट 2021 को बताया आकांक्षी भारत को पंख देने वाला - बिजनौर जिल के प्रभारी मंत्री

बिजनौर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बजट 2021 को नए दशक में आकांक्षी और आशावान भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम सिद्ध होगा.

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल

By

Published : Feb 14, 2021, 7:33 PM IST

बिजनौरः जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 2021-22 बजट को नए दशक में आकांक्षी और आशावान भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम सिद्ध होगा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद की शपथ ली तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगी. अपने वादे के अनुसार मोदी सरकार गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.

टीकाकरण को गति
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य बजट में 137 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. 94 हजार करोड़ से बढ़ाते हुए बजट को 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है. कोविड-19 के लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ का बजट तय करके व्यापक टीकाकरण की गति को आकार दिया है.

एकलव्य विद्यालय के लिए प्रस्ताव पास
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए पिछली बार की तुलना में यूपी सरकार ने इस बजट में बढ़ोतरी करते हुए 16.5 लाख करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि 38 करोड़ की लागत से बिजनौर जिले में एकलव्य विद्यालय के लिए भी प्रस्ताव पास हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details