बिजनौर:अयोध्या फैसले को लेकर एसपी ने बुधवार को नेहरू स्टेडियम में पहुंचकर पुलिस मित्रों से संवाद किया और क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा. संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस मित्र नेहरू स्टेडियम पहुंचे. पुलिस ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिस मित्रों की हौसला अफजाई भी की.
अयोध्या विवाद: बिजनौर एसपी की तैयारी, हर थाने पर 100-100 पुलिस मित्रों की रहेगी तैनाती - ayodhya verdict
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले पुलिस मित्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
अयोध्या फैसले से पहले पुलिस मित्र संवाद का आयोजन.
अयोध्या फैसले से पहले पुलिस मित्र संवाद का आयोजन
- मंगलवार को नेहरू स्टेडिएम में अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस मित्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिस मित्रों अपने क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे.
- किसी भी प्रकार की समाज विरोधी घटना होने पर सूचित करेंगे.
- कार्यक्रम दौरान पुलिस वालीबाल खेल प्रतियोगिता और कबड्डी का आयोजन किया गया.
- एसपी ने सभी थानों पर 100-100 पुलिस मित्रों की तैनाती की बात कही है.
बिजनौर के 22 थानों के 2200 पुलिस मित्रों को पुलिस द्वारा अयोध्या फैसले को लेकर अवेयर किया जा रहा है, साथ ही सभी पुलिस के सरकारी कार्यक्रम में पुलिस मित्रों को बुलाकर आगे उन्हें सम्मान देने का काम किया जाएगा. जो भी पुलिस मित्र अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगा उसे पुलिस विभाग द्वारा प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने काम किया जाएगा.
-संजीव त्यागी, एसपी
Last Updated : Nov 6, 2019, 7:27 PM IST