बिजनौर:हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में दो बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. 4 दिसंबर 2015 को बिजनौर के मौलाना अनवारुल हक ने कमलेश तिवारी द्वारा मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में प्रदर्शन कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान किया था कि कमलेश तिवारी का जो भी सिर काट कर लाएगा उसे 51 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं इस हत्याकांड के बाद मौलाना के परिजनों का कहना है कि बिजनौर पुलिस ने नगीना थाना से अनवारुल हक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी ने 2015 में मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था. इस विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया था. इस बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां-तहां प्रदर्शन कर हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था.