बिजनौर:हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार सुबह को राजधानी लखनऊ में दो अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. जिसके बाद से ही बिजनौर के मौलाना अनवारुल हक शक के घेरे में हैं. दरअसल मोहम्मद पैगंबर ने कमलेश तिवारी का सिर काटकर लाने वाले को 51 लाख का इनाम देने की बात कही थी.
कमलेश तिवारी का पुतला फूंक किया था प्रदर्शन
4 दिसंबर 2015 को कमलेश तिवारी ने मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया था. इसके बाद मौलाना अनवारुल हक ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से कमलेश तिवारी के खिलाफ विरोध का आह्वान किया था. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमलेश तिवारी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया था.