बिजनौर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों की धूमधाम से शादी - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
इंदिरा बाल भवन में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों की धूमधाम और पूर्ण रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई. मुख्य अतिथि बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी और डीएम रमाकांत पांडेय रहे.
बिजनौर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों की धूमधाम से शादी
बिजनौर: इंदिरा बाल भवन में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 175 हिंदू जोड़ों की शादी पंडितों द्वारा पूर्ण रीति-रिवाजों से साथ कराई गई. वहीं 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों के द्वारा कराया गया.
इस शादी समारोह को लेकर वहां मौजूद दूल्हे और दुल्हनों ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से उन्हें बहुत राहत मिली है. इस योजना के तहत 20,000 रुपये का सामान, 10,000 रुपये कपड़ों वह आभूषणों के लिए और खाने पीने के लिए 5000 रुपया का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है.