उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : दहेज में नहीं मिला ट्रैक्टर, नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या - murder for dowry in bijnor

बिजनौर की थाना कोतवाली शहर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की गला घोटकर हत्या कतर दी गई. इसे आत्महत्या का रूप देते हुए हत्यारों ने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. मृतिका के परिजनों ने दहेज का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव.

By

Published : May 11, 2019, 5:25 PM IST

बिजनौर : जिले के बखारपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक युवती की गला घोटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना आत्महत्या लगे, लिहाजा हत्यारों ने विवाहिता के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए युवती को परेशान कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी गई है.

फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव.

क्या है पूरा मामला

  • जिले की थाना कोतवाली शहर के गांव बखारपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी पिंकी की शादी चार माह पहले छोटा इटावा के रहने वाले कोमल नाम के युवक से की थी.
  • मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पिंकी के ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन परेशान कर रहे थे और ट्रैक्टर लेने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे.
  • ट्रैक्टर की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतिका को फांसी के फंदे से लटका दिया.
  • मृतिका के परिजनों ने थाने में आरोपी पति और ससुराल के खिलाफ तहरीर दी है.


तहरीर के आधार पर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ससुरालियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी, बिजनौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details