उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट

बिजनौर में 2 दिन पहले हुई हत्या का एसपी देहात संजय कुमार ने खुलासा किया है. इस मामले में हत्या का कारण अवैध संबंधों को बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक बंटी की पत्नी का पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

arrested by police
हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 12, 2020, 2:23 PM IST

बिजनौर: 2 दिन पहले एक युवक की लाश खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस हत्या को लेकर पुलिस ने जब कड़ाई से घरवालों से पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक की पत्नी का दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है. महिला के पति को इस संबंध के बारे में पहले से ही जानकारी थी. महिला का प्रेमी पड़ोस का ही रहने वाले शख्स है.

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद.

9 जून को एक कार्यक्रम के दौरान बच्चे को रुपये देने के बहाने पड़ोसी अपनी प्रेमिका के पास चला गया था, जिसके बाद महिला के पति और उसके प्रेमी के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद महिला के प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में शव को खेत में छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने हत्या के मामले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला जनपद के थाना कोतवाली देहात के भीमपुर गांव का है. जहां के रहने वाले मृतक बंटी के घर 9 मई को एक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में पड़ोस का रहने वाला सत्येंद्र भी शामिल हुआ था. कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र और प्रेमिका के बच्चे को रुपये देने के बहाने उसके कमरे में जाकर बातचीत कर रहा था. इसी बात को लेकर बंटी व सत्येंद्र की कहासुनी हो गई और मृतक बंटी ने सत्येंद्र को अपने घर से जाने के लिए कह दिया. पड़ोसी सत्येंद्र ने अपने साथी नरपाल के साथ मिलकर बंटी को रात में खेत में बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को खेत पर ही छोड़कर फरार हो गए.

छानबीन में पता चला अवैध संबंध का मामला
पुलिस छानबीन में पता चला है कि बंटी की पत्नी उपासना के सत्येंद्र के साथ अवैध संबंध थे. इसको लेकर पहले भी बंटी ने सत्येंद्र को समझाया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र ने एक बार फिर से मृतक की पत्नी के कमरे में जाकर बातचीत की थी, जो कि बंटी को पसंद नहीं आया. इस बात को लकेर कहासुनी हो गई.

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात संजय कुमार ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया की सत्येंद्र ने अपने दोस्त नरपाल के साथ मिलकर बंटी की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details