उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप - बिजनौर में विवाहिता की मौत

यूपी के बिजनौर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ससुरालिये बुलेट और रुपये की मांग को लेकर लड़की को प्रताड़ित करते थे.

etv bharat
बिजनौर में विवाहित महिला की मौत.

By

Published : Feb 13, 2020, 12:59 AM IST

बिजनौर:धामपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. लड़की पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं मृतका के ससुरालीजन घटना के बाद घर से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी देते मृतका के पिता.

मृतका के पिता श्याम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रीति की शादी एक साल पहले धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़वान निवासी सचिन कुमार के साथ धूमधाम से की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले बुलेट और रुपये की मांग को लेकर लड़की के साथ लगातार मारपीट कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:बिजनौर: आईटीबीपी जवान समेत लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

बुलेट के रुपये देने के बावजूद भी लड़के के घरवालों ने लड़की पक्ष वालों को फोन करके बताया कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है और एक वह निजी अस्पताल में भर्ती है. जब मृतका के परिजन निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां पर उसने दम तोड़ दिया था. मृतका के पिता के अनुसार मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं. इसको लेकर मृतका के घरवालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

इस घटना को लेकर धामपुर सीओ सिटी महावीर सिंह राजावत ने फोन पर बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details