बिजनौर/फर्रुखाबाद: जिले में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. थाना नहटौर के कश्मीरी रोड पर एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसमें सवार 24 लोग दब गये. ये लोग शादी की रस्म अदायगी कर वापस घर लौट रहे थे. राहगीरों की मदद से दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हादसा नहटौर नूरपुर रोड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि शादी की एक रस्म भात देकर ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई. ट्राली में सवार 24 लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल ये हादसा दोपहर बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के बालापुर में हुआ. जब नूरपुर के गांव सादपुर गुलाल के रहने वाले संजय सिंह अपनी भांजी की शादी में भात देने के लिए नहटौर गये थे. वे भात देकर दोपहर में ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली नूरपुर रोड पर बालापुर के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई. ट्राली पलटने से चीख पुकार मच गया. ट्राली में सवार 24 लोग घायल हो गये. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.