बिजनौरः चुनावी रंजिश को लेकर बीती रात पूर्व प्रधान और उसके पक्ष के लोगों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. उधर इस घटना को लेकर पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.
रंजिश में हत्या
जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बछेड़ा में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान अजय सिंह ने अपने बेटे और अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर गांव के ही संजय नाम के शख्स की रात में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर पूरे गांव में भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया है.
चुनावी रंजिश में एक शख्स की गोली मारकर हत्या - बिजनौर का समाचार
बिजनौर में चुनावी रंजिश को लेकर बीती रात पूर्व प्रधान और उसके पक्ष के लोगों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई.
चुनावी रंजिश में एक शख्स की गोली मारकर हत्या
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
इस हत्या को लेकर एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान अजय सिंह हिस्ट्रीशीटर है. इसने संजय की गोली मारकर हत्या की है. इस घटना में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि नामजद दो लोग अभी फरार हैं. पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार करेगी.