उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में एक शख्स को छेड़खानी की भीड़ ने दी सजा - बिजनौर की ख़बर

बिजनौर में सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. पता चला है कि एक गांव में छेड़खानी को लेकर गांव के पंचों ने फैसला सुनाते हुए एक युवक को जूते चप्पल और लाठी डंडों से युवक की पिटाई कर डाली.

छेड़खानी की भीड़ ने दी सजा

By

Published : Jul 18, 2021, 4:20 PM IST

बिजनौरः जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में बुढ़नपुर नैन सिंह के रहने वाले विपुल नाम के शख्स की ग्रामीणों ने चप्पलों और लाठी डंडों से सरेआम पिटाई कर डाली. जिसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में पड़ताल में जुट गई है.

युवक पड़ोस की युवती से काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने परसो युवक की पंचों के सामने पिटाई करके उसके सिर के बाल उतारकर भरी पंचायत में शर्मसार किया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बहरहाल अभीतक इस मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है. दोषी लोगों का पता लगाया जा रहा है.

बिजनौर में लाइव पिटाई

इसे भी पढ़ें- आगरा मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: जीपीएस ने की पुलिस की मदद, बदमाशों का हो गया एनकाउंटर

इस घटना को लेकर एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना में युवक द्वारा युवती के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर पिटाई का मामला सामने आया है. घटना 16 जुलाई की है. इस घटना को लेकर लड़की पक्ष के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details