बिजनौरः जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में बुढ़नपुर नैन सिंह के रहने वाले विपुल नाम के शख्स की ग्रामीणों ने चप्पलों और लाठी डंडों से सरेआम पिटाई कर डाली. जिसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में पड़ताल में जुट गई है.
युवक पड़ोस की युवती से काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने परसो युवक की पंचों के सामने पिटाई करके उसके सिर के बाल उतारकर भरी पंचायत में शर्मसार किया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बहरहाल अभीतक इस मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है. दोषी लोगों का पता लगाया जा रहा है.