उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुरानी रंजिश में युवक के सीने में दाग दीं ताबड़तोड़ गोलियां

यूपी के बिजनौर जिले स्थित किरतपुर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक साइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

murder in bijnor
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

By

Published : Nov 12, 2020, 7:53 PM IST

बिजनौर:जिले स्थित किरतपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गुरूवार को साइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच-पड़ताल में जुटी है. प्रथमदृष्ट्या जांच में पता चला है कि रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.

मौके पर हुई मौत
घटना जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौजीपुर धर्मा की है, जहां पर धर्मेंद्र नाम का युवक साइकिल से गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेंद्र के सीने में तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही धर्मेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है. गांव के बाहर किसी व्यक्ति द्वारा मृतक के साथ करीब 15-20 मिनट तक बातचीत की गई. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details