उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पानी न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या - crime in bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि एक गिलास पानी न देने की वजह से उसने महिला की हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या
पत्नी की हत्या

By

Published : Jul 20, 2020, 2:40 PM IST

बिजनौर: जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर फावड़े से मारकर उसकी हत्या की है. मृतक महिला के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

थाना मंडावली के प्रेमपुरी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह पर उसकी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. यह आरोप उसकी पत्नी के परिजनों ने लगाया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

मृतक महिला शोभा के भाई राम कुमार का कहना है कि उसने अपनी बहन की शादी 12 साल पहले प्रेमपुरी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के साथ की थी. उसके पति ने एक गिलास पानी न देने की वजह से उसके सिर पर फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं इस हत्या के मामले को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने फोन पर बताया कि हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के घरवालों की तहरीर पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के मामले को लेकर पुलिस आरोपी पति से पूछताछ करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details