उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी युवक को टक्कर, मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा स्नान करके लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत.

By

Published : Nov 12, 2019, 8:33 PM IST

बिजनौर: गंगा मेला में स्नान करने बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते युवक के परिजन.
ट्रैक्टर ट्रॉली ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर

चांदपुर बिजनौर मार्ग पर बाइक और अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई. इस टक्कर में पिता पुत्र घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया था, जहां पर पिता ने दम तोड़ दिया. चांदपुर के रहने वाले पिता-पुत्र बाइक से विदुर कुटी में लगे गंगा मेला में स्नान करने जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें:-कन्नौज: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी स्टीमर खराब, घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं हुई स्टार्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details