उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: गृह क्लेश से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान - फांसी लगाकर युवक ने दी जान

बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गृह क्लेश से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
गृह क्लेश से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Apr 17, 2020, 4:52 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:30 AM IST

बिजनौर: जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

मामला जिले के जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नोदना का है. जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक और उसकी पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. इसी बात से परेशान होकर युवक ने घर के समीप एक बाग में जाकर पेड़ में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली
है.

इस घटना को लेकर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के बेटे अश्वनी से पुलिस ने जब इस घटना के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि मृतक युवक सुरेंदर मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका किसी ना किसी बात को लेकर पत्नी से आए दिन झगड़ा करता रहता था. इसी से परेशान होकर मृतक ने आज सुबह पास के बाग में जाकर पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली है.

Last Updated : May 29, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details