बिजनौर:जिले में पुलिस ने गुरुवार को 16 नवंबर को हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी.
भाई के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या - बिजनौर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी.
चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालुद्दीनपुर में 16 नवंबर की देर शाम को ओम प्रकाश और उसके भाई महिपाल ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही सोनू नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिपाल अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने और उसके भाई महिपाल की गांव के रहने वाले सोनू से पुरानी रंजिश थी.
सोनू गांव के पास बने नाले में रोजाना मछली पकड़ने जाता था. हम दोनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से मौका देखकर 16 नवंबर की बीती शाम सोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बहते नाले में फेंक दिया था. आरोपी ने बताया कि दोनों भाइयों ने घटना के समय पहने कपड़ों को भी पास के जंगल में जाकर जला दिया था. साथ ही हत्या में प्रयुक्त छुरे को एक पेड़ के किनारे मिट्टी में खोदकर दबा दिया था.