उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - बिजनौर में मिला तेंदुए का शव

बिजनौर के एक गांव में गन्ने के खेत में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 3:19 PM IST

बिजनौर: सदर कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के एक खेत में तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों के मुताबिक काफी दिनों से बिजनौर के छाछरी मोड़ के पास खेतों में तेंदुआ घूम रहा था. शुक्रवार को अचानक मादा तेंदुए का खेत में शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की मौके पर पहुंची है. टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तेंदुए की मौत स्वाभाविक है या हमला कर उसे मारा गया है.

गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के छाछरी मोड़ के पास खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुछ काम से जब किसान खेत पहुंचा तो तेंदुए का शव देखकर डर गया. किसान ने आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर एकजुट ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर वन विभाग की टीम तेंदुए के साथ हुए हादसे या उसकी स्वाभाविक मौत की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में काफी दिनों से तेंदुआ घूम रहा था. इससे ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल था.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में तेंदुए की मौजूदगी से सहमे लोग, खूंखार जानवर के शिकार का वीडियो वायरल

मामले में बिजनौर डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से तेंदुए का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वन विभाग की तरफ से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-DM आवास में एक बार फिर तेंदुए की चहलकदमी, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details