उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में महिला लेखपाल का काम कर रहा था पति, शिकायत पर निलंबित - bijnorlatest news

बिजनौर में एक महिला लेखपाल को अपने पति से सरकारी काम कराने और बिना अनुमति के अपने कार में राजस्व विभाग लिखवाने पर निलंबित कर दिया गया.

etv bharat
महिला लेखपाल को पति से सरकारी कार्य कराने के लिए निलंबित कर दिया गया

By

Published : Aug 17, 2022, 3:49 PM IST

बिजनौरःजनपद की एक महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि महिला का पति लेखपाल बन कर अपनी पत्नी का काम संभाल रहा था. जिसकी शिकायत धामपुर एसडीएम से की गई थी. शिकायत के बाद महिला लेखपाल पर लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर जांच की जा रही है.

लेखपाल को निलंबित करने के बाद एसडीएम का बयान
एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धामपुर तहसील के नींदडू गांव में तैनात महिला लेखपाल अंजलि त्यागी को डीएम के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अंजली त्यागी का पति मयंक भारद्वाज अपनी पत्नी का सारा काम काज खुद कर रहा था. वह अपनी पत्नी की सरकारी फाइलों को भी अधिकारियों के पास ले जाकर काम कराया जा रहा था. जिसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो तत्काल प्रभाव से अंजलि त्यागी को निलंबित कर पूरे मामले की जांच बैठा दी है.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कबाड़ी गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, ट्रक में GPS से मिली लोकेशन

एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल क्षेत्र में कार्य करने नहीं आती हैं. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी. महिला लेखपाल का पति मयंक भारद्वाज बिना अनुमति के राजस्व विभाग लिखकर एक गाड़ी से चलता है. जांच में सही पाए जाने पर महिला लेखपाल को निलबिंत कर दिया गया है. पूरे मामले की जांज कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details