उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीजेपी करती है झूठ की राजनीति - bijnaour

बिजनौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को अपना नामांकन कराया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को झूठ की राजनीति करने वाली पार्टी बताया.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: बीजेपी करती है झूठ की राजनीति

By

Published : Mar 27, 2019, 5:23 AM IST

बिजनौर: जिले से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को अपना नामांकन कराया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को झूठ की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए की मदद देगी.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: बीजेपी करती है झूठ की राजनीति


बिजनौर से कांग्रेस पार्टी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. नसीमुद्दीन इससे पहले बसपा सरकार में 2007 से 2012 के बीच कैबिनेट मंत्री थे. इस दौरान उनके पास 18 विभाग थे. सिद्दीकी ने सोमवार को कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन कराया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने केवल जनता से झूठ बोलने की राजनीति की है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने विदेश से काला धन वापस लाने और जनता के खाते में 15 लाख रुपए भेजने का वादा किया था. इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी गरीबों को 72 हजार रुपए न्यूनतमआय योजना के तहत दिए जाएंगे. बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नसमुद्दीन ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम नौजवानों को सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details