उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला परिवहन विभाग में दस्तावेजों का निरीक्षण

आरटीओ मुरादाबाद और एआरटीओ टेक्निकल ने बिजनौर परिवहन दफ्तर पहुंचकर मेरठ के किठौर थाने में पुलिस की ओर से फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर कार्यालय के दस्तावेज को खंगाला. इस जांच के दौरान विभाग के दो बाबू फरार बताए गए.

जिला परिवहन विभाग में रिकॉर्ड का किया गया निरीक्षण.

By

Published : Jul 4, 2019, 10:50 PM IST

बिजनौर: वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर किठौर थाने की पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में बिजनौर के संभागीय परिवहन कार्यालय में भी फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

जिला परिवहन विभाग में रिकॉर्ड का किया गया निरीक्षण.

फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर मुरादाबाद आरटीओ सहित तीन सदस्य टीम ने बिजनौर परिवहन विभाग पहुंचकर रिकॉर्ड का निरीक्षण किया. इस जांच के दौरान विभाग के दो बाबू फरार बताए गए. वहीं एआरटीओ प्रशासन छुट्टी पर बताए गए.

  • आरटीओ मुरादाबाद ने फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज को खंगाला.
  • बिजनौर में 18 वाहनों की आरसी का रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है.
  • रजिस्ट्रेशन में दूसरे राज्य के वाहनों को फर्जी तरीके से जिला आरटीओ में रजिस्ट्रेशन किया गया है.
  • इसमें जांच करने आई टीम को 18 में से 15 फाइलें गायब मिलीं.
  • इस फर्जीवाड़े में दो बाबू और एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार का नाम है.

डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट की ओर से टीम को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई है. इस प्रकरण से जुड़े दोनों बाबू कार्यालय से फरार हैं, जबकि आरटीओ से बात हुई है उन्होंने मिलने की बात कही है. जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप देंगे. प्रथम दृष्टया में इस फर्जीवाड़े में दोनों बाबू संलिप्त हैं, जबकि एआरटीओ प्रशासन बिजनौर से इस बारे में अभी कोई बातचीत नहीं हो सकी.
-आरआर सोनी, आरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details