उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: विहिप के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

बिजनौर जिले में बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं ने देश वासियों से अपील किया कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए.

कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:34 PM IST

बिजनौर: जिले में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौराहे पर चीन का पुतला फूंका. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन के किए गए धोखे पर भारत की सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. कार्यकर्ताओं ने सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के पुतले में आग लगाकर आक्रोश व्यक्त किया है.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हिंदू संगठन ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए आक्रोश जताया है. बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष बालियान व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

चीनी सामान का बहिष्कार करने पर जोर
जिला संयोजक बजरंग दल के बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि चीन को उसी की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है. देशवासियों से अपील है कि किसी तरह की चीन निर्मित वस्तु का उपयोग न करते हुए अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करें.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चीन ने पाकिस्तान से भी एक कदम आगे आकर नापाक और घिनौनी हरकत किया है. सभी व्यापारियों को इस लड़ाई में आगे आकर संकल्प लेना चाहिए कि चाइनीज उत्पादों को दुकानों में न बेचकर वस्तुओं का बहिष्कार किया जाए.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details