बिजनौरः मामला थाना नजीबाबाद के किशनपुर आंवला गांव का है. जहां एक युवक अपने पत्नी के घर गया हुआ था. मृतक के घरवालों ने पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाते हुए ससुरालियों पर मारपीट करते हुए युवक को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिजनौर: ससुराल वालों पर जहर देकर दामाद की हत्या का आरोप - inlaws accused of murder in bijnor
एक युवक की जहर देकर नजीबाबाद थाना क्षेत्र में हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजन ने मारपीट करने के बाद युवक को पेय पदार्थ में जहर मिलाकर दे दिया.
बिजनौर में पेय पदार्थ में जहर देकर युवक कि मौत
क्या है पूरा मामलाः
- दो वर्ष पहले युवक की शादी थाना नगीना देहात की महिला के साथ हुई थी.
- मृतक के घरवालों का आरोप है कि मृतक की पत्नी का चरित्र सही नहीं है इसी कारण वह अपने मायके रह रही थी.
- इसको लेकर युवक रविवार को अपने ससुराल पत्नी को साथ ले जाने गया था.
- इस बीच ससुराल वाले और पत्नी से विवाद होने पर युवक की पिटाई कर दी.
- आरोप है कि पीटने के बाद पेय पदार्थ में जहर मिलाकर युवक को दे दिया.
- हालत बिगड़ने पर आनन- फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
- मृतक के घरवालों ने पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
- पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि युवक का ससुराल वालों से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उन लोगों ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर दे दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात