उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: मुख्यमंत्री के गंगा यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री का दौरा - ganga yatra program

बिजनौर में 27 जनवरी को होने वाले गंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बैराज और सबलगढ़ क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री सबलगढ़ पहुंचकर गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

etv bharat
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल.

By

Published : Jan 18, 2020, 7:09 PM IST

बिजनौर:जिले में27 जनवरी को होने वाले गंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने गंगा बैराज और सबलगढ़ क्षेत्र का जायजा भी लिया.

जायजा लेने के बाद कपिल देव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 27 जनवरी को गंगा यात्रा जिले से शुरू होकर कानपुर तक जाएगी. वहीं दूसरी यात्रा बलिया से शुरू होकर कानपुर 31 तारीख को पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबलगढ़ पहुंचकर गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल.

गंगा यात्रा कार्यक्रम में लगाए गए विधायक और प्रभारी मंत्री
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिन-जिन जनपदों और गांव से गंगा होकर गुजरती है. उन लोगों को गंगा के प्रति जागरूक किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति पशुओं के शव या डेड बॉडी को गंगा में न बहाये और बहने वाले नालों को गंगा में ना छोड़ा जाए. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-गायत्री प्रसाद प्रजापति को KGMU से भेजा गया जेल, पूर्व खनन मंत्री ने बताया जान का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details